भारत मे 10 लाख के पार हुए कोरोना मरीज , महाराष्ट्र में रिकॉर्ड मरीज आए सामने #भारतकोरोना10लाख #Corona10लाख

भारत मे 10 लाख के पार हुए कोरोना मरीज , महाराष्ट्र में रिकॉर्ड मरीज आए सामने

कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के संक्रमित मामलों की देश में कुल संख्या 10,01,863 हो गई है , जिनमें से 6,20,194 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।
भारत में सबसे अधिक यह बीमारी महाराष्ट्र में है।महाराष्ट्र में गुरुवार , 16 जुलाई को Covid - 19 के एक दिन में रिकॉर्ड केस 8,641 नए मामले सामने आए । इन नए केसों के साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,84,281 हो गई । यही नहीं इस वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या भी बढ़कर 11,194 तक पहुंच गई है । गुरुवार को 5,527 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई । इसके साथ ही राज्य में इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,58,140 हो गई । प्रदेश में फिलहाल 1,14,907 Covid - 19 का इलाज चल रहा है । प्रदेश में अब तक 14,46,386 लोगों की जांच की जा चुकी है । महाराष्ट्र में सबसे अधिक यह बीमारी देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में है । गुरुवार को मुंबई में 1498 नए मरीज पाए गए , जबकि इस वायरस से 56 लोगों की मौत हुई । मुंबई में अब तक 80 हजार से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं ।
दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस (Covid - 19 ) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है । इस मामले में भारत मे भी वृद्धि हुई है । भारत मे कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख (one million crossed in india covid - 19 case ) को पार कर गई । जबकि अब तक 25 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है । इनमें से 70 प्रतिशत संक्रमण के मामले महाराष्ट्र ,तमिलनाडु , दिल्ली और गुजरात से हैं । 
दुनिया भर के कोरोना ( Covid -19 ) के मामलों पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्डोमीटर्स के मुताबिक 16 जुलाई को रात करीब 9 बजकर 15 मिनट तक कुल 25,414 लोगों को इस महामारी से अपनी जान गंवानी पड़ी है , जबकि कोरोना वायरस (Coronavirus ) के संक्रमित मामलों की देश में कुल संख्या 10,01,863 हो गई है , जिनमें से 6,20,194 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।