क्या अपने देश में 21 दिनों से आगे बढ़ सकता है लॉकडाउन ?


चंद्रपुर 26, मार्च (जितेंद्र जोगड) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब देश को कोरोना महामारी के मसले पर देश को संबोधित किया था, तब उन्होंने देशवासियों से दो-तीन हफ्ते मांगे थे. इसके बाद पहले एक दिन का जनता कर्फ्यू लगाया गया, लेकिन 24 मार्च को 21 दिन का कर्फ्यू (संचार बंदी) लगा दिया गया. यानी 14 अप्रैल तक लोगों को अपने घरों में रहना है.

लेकिन अब जिस तरह से आज जिस तरह से केंद्रीय अर्थ मंत्री ने तीन महीने तक की राहतों का ऐलान किया जा रहा है, ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार आगे की तैयारियों को लेकर आगे बढ़ रही है. हालांकि, केंद्र सरकार ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. सवाल उठ रहा है कि अगर कोरोना वायरस के हालात नहीं सुधरते हैं तो क्या लॉकडाउन को 21 दिन से बढ़ाकर अप्रैल-मई और जून तक जारी किया जा सकता है क्या ? लेकिन संचार बंदी में जनता ने सरकार के कानून का 100 प्रतिसाद पालन करना चाहिए, ऐसा अगर हुवा तो अपनी 21 दिनों में जीत पक्की है । जनता ने देश मे आई इस महामारी का प्रशासन को साथ देना चाहिए और अपने घर मे ही रहना चाहिए।