कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये दान देने की घोषणा की

 
नई दिल्ली, 29 मार्च (का. प्र.): कोरोना वायरस से उपजे संकट के हालात में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने मदद का हाथ बढ़ाया है। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष’ के ऐलान के तुरंत बाद अभिनेता अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये दान देने की घोषणा की। अक्षय कुमार ने कहा कि मैंने अपनी बचत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के PM-CARES फंड में 25 करोड़ रुपये का योगदान करने की प्रतिज्ञा की है। बता दें कि कोरोना के खिलाफ जंग में किसी अभिनेता द्वारा अभी तक इतनी बड़ी रकम राहत कोष में नहीं दी गई है।
अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी के ट्वीट को रिट्वीट कर लिखा, ‘यह वह समय है जब हम सबके जीवन का सवाल है और हमें कुछ करने की जरूरत है हम जो भी कर सकें। मैं अपनी बचत से 25 करोड़ रुपये का योगदान प्रधानमंत्री राहत कोष में देने की प्रतिज्ञा करता हूं। आओ जीवन बचाएं। 'जान है तो जहान है।’