सब्सिडी पर आवंटित कोयले की वेकोलि ने रोकी MSMC की रसद

Breaking News-
चन्द्रपुर: चन्द्रपुर में पिछले 15 दिन से कोयले कि जो धड़पकड़ शुरू थी ,इस ऐवज में 3 लोगो पर FIR भी दर्ज हुई इस पूरे घटना कर्म की गम्भीरता को देखते हुये वेकोलि ने रोकी MSMC की रसद ऐसा आदेश अभी अभी वेकोलि द्वारा निकाला है .
 कोयला खदानो से लघु उद्योगों के लिए सब्सिडी पर आवंटित कोयले कि बडे पैमाने की हेराफेरी का एक और मामला सामने आने के दो सप्ताह बाद मामला दर्ज हो पाया है। वेकोलि के पावनी और गोवरी कोयला खदान से डिस्पैच हुआ कोयला नागपुर, औरंगाबाद, वणी, राजुर, जालना शहरों में अपने निर्धारित स्थान पर पहुचने के बजाय नागाला स्थित एस. एस. वे ब्रिज पर पहुंचने पर एलसीबी की टीम ने कारवाई कर 26 ट्रकों में से कुल 780 टन कोयला जप्त किये जाने से यहाँ खलबली मची हुई है। इस धांधली के  मामले पर वेकोलि  ने गंभीरता से लेते हुये आज शाम को वेकोलि ने रोकी MSMC की रसद ।
चन्द्रपुर: चन्द्रपुर में पिछले 15 दिन से कोयले कि जो धड़पकड़ शुरू थी ,इस ऐवज में 3 लोगो पर FIR भी दर्ज हुई इस पूरे घटना कर्म की गम्भीरता को देखते हुये वेकोलि ने रोकी MSMC की रसद ऐसा आदेश अभी अभी वेकोलि द्वारा निकाला है .
 कोयला खदानो से लघु उद्योगों के लिए सब्सिडी पर आवंटित कोयले कि बडे पैमाने की हेराफेरी का एक और मामला सामने आने के दो सप्ताह बाद मामला दर्ज हो पाया है। वेकोलि के पावनी और गोवरी कोयला खदान से डिस्पैच हुआ कोयला नागपुर, औरंगाबाद, वणी, राजुरा,जालना शहरों में अपने निर्धारित स्थान पर पहुचने के बजाय नागाला स्थित एस. एस. वे ब्रिज पर पहुंचने पर एलसीबी की टीम ने कारवाई कर 26 ट्रकों में से कुल 780 टन कोयला जप्त किये जाने से यहाँ खलबली मची हुई है। इस धांधली के  मामले पर वेकोलि  ने गंभीरता से लेते हुये आज शाम को वेकोलि ने रोकी MSMC की रसद ।