कोरोना संक्रमण से मुंबई में दो पुलिसकर्मी की मौत



लोकतंत्र की आवाज़, चंद्रपुर न्यूज़ नेटवर्क

मुंबई, 26 अप्रैल (प्रतिनिधि): 
 मुंबई में लगातार दूसरे दिन कोरोना के कारण पुलिसकर्मी की मौत हुई है । मुंबई में अब तक दो पुलिसकर्मी इस जानलेवा वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं।
कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए सरकार ने देश में लॉकडाउन लागू कर दिया। रेल, बस और विमान, परिवहन के सभी साधनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। कभी न थमने वाली देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की रफ्तार थम गई, लेकिन बेकाबू कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है।
 मुंबई में आज भी कोरोना वायरस की बीमारी के कारण एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई । महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में लगातार दूसरे दिन कोरोना के कारण पुलिसकर्मी की मौत हुई है। मुंबई में अब तक दो पुलिसकर्मी इस जानलेवा वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं।
 इससे पहले शनिवार को वकोला थाने पर तैनात 57 साल के हेड कॉन्स्टेबल की भी मौत हो गई थी । महाराष्ट्र में कोरोना की महामारी से सर्वाधिक प्रभावित है । देश में कोरोना से पीड़ित मरीजों की तादाद सबसे अधिक महाराष्ट्र में है। महाराष्ट्र प्रदेश में 100 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना से पॉजिटिव हैं, जिनका इलाज चल रहा है ।