चंद्रपुर जिले के फोटोग्राफर और स्टूडियो संचालको ने की मुख्यमंत्री से मद्दत की गुजारिश ,हाथ से गया शादी ब्याह के सीजन, लॉकडाउन से भुखमारी की नोबत


https://youtu.be/oybnnDeBME0

लोकतंत्र की आवाज़, चंद्रपुर न्यूज़ नेटवर्क
विशेष
चंद्रपुर , 17 अप्रैल : पूरे दुनिया मे हाहाकार मचाने वाले कोरोना के देश मे ही दहशत मचा रखी है। बढ़ते ख़ौफ़ और हर तरफ चल रहे लॉकडाउन के चलते ऐन शादी ब्याह के इस सीजन में चंद्रपुर जिले सभी फोटोग्राफर  और उनकी कलाकारी में सन्नाटा और भूखमरी आन पड़ी है । अपने देश के इतिहास में आज तक कभी न पैदा हुई इस परिस्थिति के कारण चंद्रपुर जिले में इस माह में तय कई शादी, सगाई, बर्थडे,आदि समारोह या तो रद्द हुए या फिर अनिश्चितकाल के लिये स्थगित हुए है। जिससे जो वर्ष भर शादी ब्याह के सीजन की बाट जोह रहे फोटोग्राफर और उनके के सहयोगी फोटोग्राफर पर इस बार मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है। कोरोना की दहशत में उक्त सभी व्यापार, व्यवसायियों की आर्थिक रूप से कमर तोडकर रख दी है। जिले में शहर, ग्रामीण ,तहसील स्थानों पर फोटोग्राफर है । किंतु चंद्रपुर, बल्लारपुर, राजुरा,कोरपना,  भद्रावती,वरोरा, गोंड़पिपरी, जिवती, पोम्भूर्णा, नागभीड़, मूल, सिंदेवाहि, ब्रह्मपुरी जैसे सभी तहसील में इनकी संख्या अधिक है । जिले में अकेले चंद्रपुर शहर में फोटोग्राफर्स  और फ़ोटो स्टूडियो की संख्या सर्वाधिक है। हर वर्ष गर्मियों के मौसम में इनका सीजन रहता है और पूरे सालभर की कमाई की जाती है । इसकी तैयारी में ये लोग भारी से भारी कैमरा आदि उपकरण कर्ज पर लेते है और सीजन में इसका कर्ज चूकाते है । अब इनके सामने और भी गंभीर समस्या पैदा हो गई है। मार्च, अप्रैल,मई, जून माह में इन फोटोग्राफर की बुकिंग अक्सर फूल रहती है । मनचाहा और जिसकी कला अच्छी उसको बुक करने के लिए आमतौर पर लोगो को 6-7 माह पहिले ही बुकिंग करनी पड़ती है। लेकिन     लॉकडाउन ने उनके हाथ से  यह सीजन छीन लिया है। जिन्होंने बुकिंग की थी, उनमे से कई ने उसे कैंसल कर दिया है या फिर  तारीख आगे बढ़ा दी है ।जिससे फोटोग्राफर और स्टूडियो मालक दुविधा में फंस गए है। इसका सर्वाधिक असर यहां कार्य करने वाले प्रशिक्षित फोटोग्राफर पर पड़ेगा।जिन्हें गर्मियों के मौसम में अच्छा रोजगार मिल जाता था ।इस बारेमे में चंद्रपुर के रवि फ़ोटो स्टूडियो के संचालक एवं वरिष्ठ फोटोग्राफर राजू जोशी ने अपना यह सीजन हाथ से जाने से काफी चिंता जताई , और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे साहब ये भी एक शौकिया फोटोग्राफर है उन्होंने इन फोटोग्राफर की इस पीड़ा को समझना चाहिए और इन्हें कुछ मद्दत जाहिर करना चाहिए ऐसी गुजारिश की है ।