महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन के दौरान यात्रा की चिट्ठी देनेवाले अफसर के जांच का आदेश भाप्रसे अधिकारी मनोज सैनिक को


लोकतंत्र की आवाज़, चंद्रपुर न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई, 11 अप्रैल :  डीएचएफएल दीवान हाऊसिंग फाइनेंस  कंपनी के प्रमोटर कपिल वाधवान को लॉक डाउन और गैर जमानती वारंट के बावजूद खंडाला से महाबलेश्वर जाने की इजाजत देने में महाराष्ट्र सरकार घिर गई है। हालांकि राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने प्रमुख सचिव अमिताभ गुप्ता की भूमिका की जांच की बात कही है।आईपीएस ऑफिसर को छुट्टी पर भेज दिया गया है।उनपर कपिल वधावन और धीरज वधावन  के परिवार के सदस्यों के साथ अलग-अलग कार से खंडाला से महाबलेश्वर जाने के लिये चिट्ठी जारी करने का आरोप है ।पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान कानून का उल्लंघन करने के आरोप में कपिल,धीरज वधावन समेत सभी 23 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच के लिए अतिरिक्त मुख्य(वित्त) सचिव मनोज सैनिक, भाप्रसे , वित्त, मंत्रालय, मुंबई की नियुक्ति की गई है। श्री मनोज सैनिक, भाप्रसे, को आदेश के 15 दिन में जांच का अहवाल देने का आदेश दिया गया है ,साथ ही आदेश में प्रधान सचिव (विशेष)  पद का कार्यभार श्री श्रीकांत सिंह, भाप्रसे, अपर मुख्य सचिव (अपील व सुरक्षा),गृह विभाग,मंत्रालय, मुंबई इनके तरफ अगला आदेश आने तक अतिरिक्त स्वरूप में दिया गया है।