लोकतंत्र की आवाज़ ,न्यूज़ नेटवर्क
चंद्रपुर , 04 अप्रैल : देश मे हो या महाराष्ट्र में हों या फिर चंद्रपुर शहर में हो जब भी मानव पर आपदा आई तब तब सकल जैन समाज चंद्रपुर मानवसेवा में तन, मन और धन से मानव सेवा के लिये आगे आया है फिर देश के दक्षिण में सुनामी, सांगली में बाढ़, चंद्रपुर शहर में बाढ़ ऐसे कई उदाहरण मानवसेवा के पेश किए हैं ऐसा ही फिर एक बार देशसेवा और मानवसेवा में सकल जैन समाज, चंद्रपुर आगे आया है । कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरे देश मे लॉकडाउन के चलते सकल जैन समाज चंद्रपुर की ओर से 28 मार्च से लॉकडाउन की वजह से चंद्रपुर शहर का कोई भी व्यक्ति भूका न रहे इस संकल्प से चंद्रपुर शहर के विभिन्न वार्ड में जाकर सकल जैन समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा भोजन वितरित किया जा रहा है । इसमें सरकारी कर्मचारी , पुलिसकर्मी, डॉक्टर्स , नर्स , हॉस्पिटल के वार्ड बॉय, सफाई कामगार तथा जो शहर की सुरक्षा बनाए रखने में सहायता कर रहे उन सभी को भोजन वितरण किया जा रहा है ।
इसमें सकल जैन समाज चंद्रपुर के राहुल पुगलिया , प्रफुल बोथरा , नरेश तालेरा , जितेंद्र चोरडिया , तुषार डगली , अभय ओस्तवाल , निर्भय कटारिया, रोहित पुगलिया,गौतम भंडारी, इंदर पुगलिया, राजेश तालेरा, गौतम कोठारी, पंकज मुथा , अमित बैद , यशराज मुणोत , जितेंद्र मेहेर , महावीर मेहर , त्रिशूल बंब , रोहन शाह , राजेश डागा , राजेन्द्र लोढ़ा , मनीष भंडारी ,निरज खजांची, चिंटू पुगलिया, पंकज खजांची , बंटी डगली, हेमंत सिंघवी और कई जैन समाज के कार्यकर्ता तथा श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ चंद्रपुर, श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ चंद्रपुर,(जैन मंदिर सराफा लाइन) ,श्री चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर चंद्रपुर (अरिहंत नगर) , श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर चंद्रपुर (विवेक नगर) ,श्री चन्द्रप्रभु श्वेताम्बर जैन मंदिर एवं दादावाड़ी चंद्रपुर (जैन सेवा समिति दादावाड़ी नागपुर रोड ) का समावेश है ।