छोटे व मझोले समाचारपत्रों को विशेष पैकेज जारी करे केन्द्र सरकारः के .डी. चन्दोला

 

कानपुर , 17 जून : असोसिएशन ऑफ स्माल  एंड मीडियम न्यूज़पेपर ऑफ इंडिया के मुख्यालय में नेशनल काउंसिल की की बैठक वीडियो कान्फ्रेन्स के द्वारा सम्पन्न हुई ।

जिसमें आन्ध्रप्रदेश, महाराष्ट्र ,गुजरात,  राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश के सदस्यों ने  भाग लिया । ज्ञातव्य है कि  लाकडाउन  व कोरोना के कारण जयपुर  की  नेशनल कॉउन्सिल की मीटिंग स्थगित कर दी गई थी। 

नेशनल काउंसिल की मीटिंगे पिछली मीटिंग की रिपोर्ट पढ़ कर सुनाई गई।

बैठक में सदस्यों ने डीएवीपी, आर एन आई की अपनी जिज्ञासाएं रखी और उन्हें उनका समाधान बताया गया। 

सदस्यों ने कोरोना के कारण हुई क्षति के लिए केन्द्र व राज्य सरकारों से छोटे मझोले समाचारपत्रों के लिए विशेष पैकेज की मांग की।

सदस्यों ने आर एन आई में पंजीकरण व पंजीकरण संशोधन के मामलों को तत्काल निपटाने की मांग की व विलम्ब के लिए जांच की मांग की।

बैठक में छोटे व मझोले समाचारपत्रों को जी एस टी से मुक्त करने की मांग की।

 बैठक का संचालन राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव दत्त चन्दोला,  महामंत्री शंकर कतीरा, अनन्त शर्मा, महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अप्पासाहेब पाटिल,  राष्ट्रीय कॉउन्सिल सदस्य प्रदीप कुलकर्णी , शोभा जयपुरकर ,अजिंक्या म्हात्रे,  एम अरुणा , सतीश भूपआलम, के वैंकेटरेड्डी् ,कोंडलराव, कमल कुमार, अतुल दीक्षित,
्श्याम सिंह पंवार,  उमा मिश्रा  सहित काफी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया।