भारत में कोरोना: देश में फिर से रिकॉर्ड तोड़ता , 24 घंटे 40,425 नए मामले, कुल मामले 11 लाख से अधिक

नई दिल्ली , 20 जुलाई : भारत में कोरोना वायरस का कहर अब दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहा है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 11 लाख के पार पहुंच गई है। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 40 हजार 425 नए मामले सामने आए हैं और 681 लोगों ने जान गंवाई है। बता दें कि, पहली बार देश में एक दिन में संक्रमण के इतने मामले सामने आए हैं। 
इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 11 लाख 18 हजार 43 हो गई है। इनमें से 27 हजार 497 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 7 लाख 87 मरीज ठीक हुए हैं। 3 लाख 90 हजार 459 ऐक्टिव केस हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश बना हुआ है।