देश में बेलगाम कोरोना , एक दिन (24 घंटे) में सर्वाधिक 62,538 नए मरीज , कुल कोरोना मरीज 20 लाख के पार एक गंभीर चिंता का विषय #Covid-19

देश में बेलगाम कोरोना , एक दिन (24 घंटे)  में सर्वाधिक 62,538 नए मरीज , कुल कोरोना मरीज 20 लाख के पार

 एक गंभीर चिंता का विषय 

नई दिल्ली , 07 अगस्त :भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा (6 अगस्त गुरुवार ) 62,538 नए कोरोना केसों से देशभर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 20,27,075 हो गई।

       कोरोना का डबलिंग रेट अब देश में 22.7 दिन है। यह अमेरिका (60.2) और ब्राजील (35.7) के डबलिंग रेट से कई गुना ज्यादा है।

     अगर कोरोना की रफ्तार ऐसी ही रही तो भारत इस तालिका में नंबर एक पर पहुंच जाएगा, जो एक गंभीर चिंता का विषय है। दरअसल, डबलिंग रेट से मतलब है कि कितने दिन में कोरोना के मामले दोगुने हो रहे हैं।
      वहीं, भारत में कोरोना वायरस से मौत के आंकड़ों पर गौर करें तो इसका आंकड़ा 41 हजार पार कर चुका है। 6 अगस्त गुरुवार को 886 मौतों से यह आंकड़ा 41,585 पहुंच गया।

      पिछले 24 घंटे में 886 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है। देश में इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 41,585 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब कोरोना के कुल मामले 20,27,075 हो गए हैं। इसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 6,07,384 है। वहीं, 13,78,106 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं।

        हालांकि, आंकड़ों के अनुसार मृत्यु दर गिरकर 2.07 फीसदी पर आ गई है, जो वैश्विक रेट 3.75 फीसदी से कम है। अमेरिका में कोरोना का मृत्युदर जहां 5.72 फीसदी है, वहीं ब्राजील में 3.81 फीसदी है।