विश्व में एक दिन में कोरोना का सबसे बड़ा आंकड़ा भारत में दर्ज , संक्रमितों की संख्या 35 लाख के पार, देश में कोरोना के आए अब तक के सबसे डरावने आंकड़े , 24 घंटे में 78000 से ज्यादा नए केस #CoronaVirusUpdate

नई दिल्ली, 30 अगस्त : देश में कोरोना का कोहराम बदस्तूर जारी है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। हर रोज मरीजों की बढ़ती संख्या परेशान करने वाली हैं। कोरोना के मामलों में देश में चिंताजनक स्थिति है। देश में आज आंकड़े कोरोना के अबतक के सबसे भयावह, डरावने आंकड़े सामने आए हैं। देश में पिछले में 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 78,761 नए मामले सामने आए हैं जबकि 948 लोगों की मौत हुई है। देश में पिछले चार दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या में 75 हजार से ज्यादा की बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार को देश में कोरोना के 76472, शुक्रवार को 77266 और गुरुवार को 75760 नए मामले सामने आए थे।

केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 35,42,734  है, जिसमें 63,498 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में फिलहाल 7,65,302 एक्टिव केस हैं। वहीं, ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 27,13,934 हो गया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 78,761 की बढ़ोतरी हुई है। जबकि 948 लोगों की मौतें हुई। 
पिछले 24 घंटे में देशभर में 10,55,027 टेस्ट किए गए गए जो अब तक एक दिन में सबसे अधिक हैं। अब तक देश में कुल 4.14 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।  रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 76.6 प्रतिशत पर पहुंच गया है। पॉजिटिविटी रेट 7.46 फीसदी है। कोरोना का डेथ रेट 1.79 फीसदी है।

सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र सबसे आगे हैं। यहां अब तक 7,64,281 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 24,103 मरीजों की मौत हुई है।