तो महाराष्ट्र में दिसंबर महीने तक राष्ट्रपति शासन लागू होने का दावा, महाराष्ट्र के इस बड़े नेेेता ने किया दावा #MaharashtraShasan

तो महाराष्ट्र में दिसंबर महीने तक राष्ट्रपति शासन लागू होने का दावा,

 महाराष्ट्र के इस बड़े नेेेता ने किया दावा

नई दिल्ली: वंचित बहुजन आघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने महाराष्ट्र में दिसंबर महीने तक राष्ट्रपति शासन लागू होने का दावा किया है। सोमवार को दिल्ली में आंबेडकर ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में कभी भी राष्ट्रपति शासन लागू हो सकता है। आंबेडकर ने कहा कि प्रदेश की महाविकास आघाड़ी सरकार ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को लागू करने से मना कर दिया है। इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा मंदिरों को शुरू करने के फैसले पर राज्य सरकार ने अभी तक अमल नहीं किया है। 

प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लगातार केंद्र सरकार के विरोध में हैं। राज्य सरकार इस तरीके से केंद्र का विरोध नहीं कर सकती। यदि ऐसी ही स्थिति रही तो केंद्र सरकार संविधान के अनुच्छेद 356 का इस्तेमाल कर महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू कर सकती है। इसलिए मुझे राज्य सरकार की चिंता हो रही है।