21 लोगों में से 4 पॉजिटिव मिले
नागपुर : नागपुर में महामारी की तरह फ़ैल रहे कोरोना को काबू करने के लिए नागपुर पुलिस और नागपुर महानगर पालिका ने एक विशेष अभियान शुरू किया है इसकी शुरुवात आज से ही की गयी है,इस अभियान के तहत आज से नागपुर की सड़कों पर बिना काम घूमने वालों का एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है, यदि टेस्ट पॉजिटिव मिल रही है तो उसे 14 दिन के लिए इंस्टीटूशनल क्वारंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है।
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस घरों से बाहर नहीं निकलने के लिए लोगों से बार-बार अपील कर रही है, इसके बावजूद कुछ लोग बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं, ऐसे लोगों पर रोक लगाने और संक्रमितो के खुलेआम घूमने से रोकने के लिए यह अभियान छेड़ा गया है।
नागपुर के अलग अलग ठिकानो में इसी तरह से पुलिस बैरिकेट लगाकर के सड़क पर घूमने वाले व्यक्ति को रोककर उसका एंटीजन टेस्ट कर रही है खास बात ये है की अभी तक 21 लोगो की टेस्ट में 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है जिन्हे इंस्टीटूशनल क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया हैं