बेकाबू कोरोनाः 24 घंटों में मृतकों की संख्या ने तमाम रिकार्ड तोड़े , जानें- कितनी मौतें हुईं और कितने नये मरीज #CoronaIndia

बेकाबू कोरोनाः 24 घंटों में मृतकों की संख्या ने तमाम रिकार्ड तोड़े 

जानें- कितनी मौतें हुईं और कितने नये मरीज 

नई दिल्ली, 20 अप्रैल: बेकाबू हो रही कोरोना की दूसरी लहर के बीच पिछले 24 घंटे में मृतकों की संख्या ने अब तक के तमाम रिकार्ड तोड़ दिये हैं. 24 घंटे में संक्रमण से 1761 लोगों की जान चली गई. एक दिन मौत का आंकड़ा रिकार्ड है. इससे पहले (सोमवार) को एक दिन पहले 24 घंटे में 1619 लोगों की मौत हुई थी. हालांकि, सोमवार की तुलना में मंगलवार को 24 मिले मरीजों की संख्या मामूली कमी आई है. मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी से लोगों दहशत बढ़ी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को आंकड़े के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में  2,59,170 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, इसी के साथ देश में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,53,21,089 हो गई है. इसके के साथ ही कोविड से मरने वालों की संख्या 1,80,530 पहुंच गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. पिछले 24 घंटों में 1,54,761 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं, इसी के साथ देश में अब तक 1,31,08,582 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं. रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बेहद कम है. फिलहाल, देश में सक्रिय मामले बढ़कर 20,31,977 पहुंच गए हैं. सक्रिय मामलों की संख्या अमेरिका के बाद सबसे अधिक भारत में है.