चंद्रपुर, 25 अप्रैल:
परम पूज्य श्री विवेकमुनिजी म.सा., प.पु. श्री सौरभमुनिजी म.सा. एवं प.पु. श्री गौरवमुनिजी म.सा. की प्रेरणा से श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, चन्द्रपुर द्वारा भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव रविवार 25 अप्रैल को आयोजित किया गया है।
कोरोना के मद्देनजर कोई बडे आयोजन नही किए गए है। घर पर रहते हुए एकासना एवं एक सामयिक करने के साथ एकासना वालो के नाम भेजने की अपील की गई है। इसके अलावा 11 लकी ड्रा निकाले जाएंगे। साथ ही गौशाला में दान देने का प्रयास करने का आवाहन श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, जैन भवन के पास चंद्रपुर द्वारा किया गया है।