सभी ने लगवाई थीं कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज,
डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया
नई दिल्ली,09 अप्रैल : देशभर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच शुक्रवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में 35 डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी डॉक्टर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके थे। इससे पहले कल दिल्ली के ही सर गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टरों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। सर गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टरों के COVID-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हालात पर चर्चा करने के लिए आज अस्पताल के चेयरमैन डॉ. डी.एस. राणा को बैठक के लिए बुलाया है।
सर गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टर हुए कोरोना पॉजिटिव ।
इससे पहले गुरुवार को दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में 37 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए और उनमें से पांच को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजधानी में पिछले कुछ हफ्ते में कोरोना वायरस के मामलों में तेज बढ़ोतरी हुई है और पहली बार 7,000 से ज्यादा मामले आए हैं।
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि कोविड-19 महामारी की हालिया लहर में 37 डॉक्टरों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सर गंगा राम अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों का इलाज करते हुए 37 डॉक्टर संक्रमित हुए हैं। इन डॉक्टरों में से अधिकतर में कोरोना के हल्के लक्षण मिले हैं। कुल 32 डॉक्टर क्वारंटाइन में हैं और पांच डॉक्टरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले एक साल से महामारी के दौरान सर गंगाराम अस्पताल ने कोविड-19 के इलाज में अग्रणी भूमिका निभाई है।