Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में 1 दिन में 503 लोगों ने तोड़ा दम, रिकॉर्ड 68,631 लोग संक्रमित, #महाराष्ट्रकोरोनाअपडेट

Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में 1 दिन में 503 लोगों ने तोड़ा दम,

 रिकॉर्ड 68,631 लोग संक्रमित,

मुंबई,18 अप्रैल: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से हाहाकार मच गया है. राज्य में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 503 लोगों ने संक्रमण के इलाज के दौरान अपनी जान गंवा दी. इसके अलावा राज्य में इतने ही वक्त में सबसे ज्यादा 68,631 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए. महाराष्ट्र में कर्फ्यू होने के बावजूद रोज़ाना मौत और संक्रमण के आंकड़ों में इज़ाफा हो रहा है.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब महाराष्ट्र में मौतों का कुल आंकड़ा 60,473 तक जा पहुंचा है. अच्छी खबर ये है कि 24 घंटों के दौरान 45,654 संक्रमित मरीज़ कोरोना को हराकर अपने घर लौटने में कामयाब रहे हैं. इस वक्त महाराष्ट्र में 6 लाख 70 हज़ार 388 कोरोना के एक्टिव मरीज़ हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. अब तक राज्य में 31 लाख 6 हज़ार 828 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए हैं. 
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में लगातार इज़ाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान शहर में 8479 नए मामलों की पुष्टि हुई. इस दौरान 53 मरीजों की मौत हो गई. मुंबई में फिलहाल 87 हज़ार 698 एक्टिव केस हैं यानी इतने लोगों का इलाज किया जा रहा है. मुंबई में अब मौतों का आंकड़ा 12347 तक पहुंच गया है.