दिव्यांग संस्था को अनाज किटस का वितरण, महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र चंद्रपुर का उपक्रम #AnajKits

दिव्यांग संस्था को अनाज किटस का वितरण

महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र चंद्रपुर का उपक्रम

   चंद्रपुर, 05 मई :"सबकी सेवा...सबको प्यार..." इस ब्रीड वाक्य के साथ महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र चंद्रपुर के द्वारा कोविड-19 महामारी और परिस्थिति को ध्यान में रखकर, दृष्टिहीन जनकल्याण बहुउद्देशीय संस्था बल्लारपुर की
         दिव्यांग सदस्यों के जीवन उत्थान के लिए बनाई गई संस्था को अनाज की किट (सभी प्रकार की दाल, अनाज से लेकर तेल और मसालों के पदार्थों तक किट में) कुल 36 अनाज की किट (बोरी) का, कोविड-19  नियमो का पालन करते हुए, परम पूज्य विवेकमुनिजी म.सा., परम पूज्य सौरभमुनीजी म.सा, परम पूज्य गौरवमुनिजी म. सा.के पावन सानिध्य में, गणमान्य के समक्ष वितरित की गईं । यह संपूर्ण कार्यक्रम महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र चंद्रपुर द्वारा संपन्न किया गया।
         जो इस किसी को नहीं देख पाता उसे ईश्वर और ईश्वर के बंदे देखते हैं ,यह बताते हुए गौरवमुनीजी म.सा. ने महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र चंद्रपुर के कार्य का गौरव किया।
        इस कार्यक्रम में श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, चंद्रपुर के अध्यक्ष योगेश भंडारी ने अपने विचार रखे। यहां संपूर्ण कार्यक्रम महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र चंद्रपुर की अध्यक्षा वीरा नेहा बैद तथा उनकी टीम की पदाधिकारियों के सहयोग से संपन्न हुआ।
       इस कार्यक्रम में रविंद्र बैद, दिपक पारख, दृष्टिहीन संस्था के पदाधिकारी और वीरा केंद्र से सचिव अर्चना बम्ब, कंचन कल्लूरवार, लता वर्मा, सरिता चोरडिया, अर्चना मुनोत, ममता बोथरा आदि तथा महावीर इंटरनेशनल चंद्रपुर केन्द्र के अध्यक्ष हरीश मुथा, तुषार डगली, देवेन वर्मा , योगेश बैद, विशाल कल्लुरवार, अमित बैद, त्रिशुल बम्ब,आदि पदाधिकारी उपस्थिति थे।