भारत में आधी आबादी को लग गई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़, केरल में कोरोना विस्फोट,अमेरिका के फ्लोरिडा में हालात बेकाबू, शवों को रखने के लिए फ्रिजर ट्रकों का इस्तेमाल #IndiaVaccination #Kerala #CoronaBlast #America #OutOffControlCorona

❇️ भारत में आधी आबादी को लग गई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़, 

🔥 केरल में कोरोना विस्फोट,

⭕ अमेरिका के फ्लोरिडा में हालात बेकाबू, 

🚛 शवों को रखने के लिए फ्रिजर ट्रकों का इस्तेमाल

#Loktantrakiawaaz
#CoronaLatestUpdate News
💉 भारत में दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है। इसके तहत मोदी सरकार और स्वस्थ्यकर्मियों के अथक प्रयास से नए-नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक 26 अगस्त, 2021 तक देश में 61 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। इसके साथ ही भारत ने वैक्सीनेशन योग्य देश की आधी आबादी को पहला टीका लगाकर अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। वहीं कोरोना वायरस का प्रकोप अभी थमा नहीं है। पूरी दुनिया में अभी कोरोना का डेल्टा वेरिएंट तेजी से पैर पसार रहा है। इसकी वजह से भारत का सबसे शिक्षित राज्य केरल और अमेरिका का फ्लोरिडा कोरोना संक्रमण के सबसे बड़े केंद्र बन गए हैं, क्योंकि कोरोना के सबसे ज्यादा मामले यहीं से आ रहे हैं। इससे दूसरे राज्यों में भी संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। केरल में नए मामलों के बढ़ने से केंद्र और राज्य सरकार के साथ-साथ विशेषज्ञों को भी परेशानी में डाल दिया है।

➡️ केरल में कोरोना का कहर
1️⃣ देश में कोरोना संक्रमित लोगों में से 68 प्रतिशत केरल के हैं, जहां देश की सिर्फ 2.6 प्रतिशत आबादी है।

2️⃣ केरल में 90 प्रतिशत केस डेल्टा वैरिएंट के आ रहे है। 35 प्रतिशत मरीज घरों के भीतर ही संक्रमित हो रहे हैं।

3️⃣ देश में संक्रमण की दर 2 प्रतिशत और केरल में 20 प्रतिशत हो चुकी है। वर्तमान में दुनिया के किसी देश में इतनी ऊंची दर नहीं है।

4️⃣ केरल में स्थिति बेकाबू हो रही है। क्योंकि, वहां होम क्वारेंटाइन की योजना पूरी तरह फेल साबित हुई है।

5️⃣ केरल में पिछले दो हफ्ते में टेस्टिंग 1.7 लाख से घटाकर 1 लाख कर दी गई। इससे संक्रमण की दर ऊंची हुई और केस बढ़ने लगे।

➡️  अमेरिका का फ्लोरिडा में हालात भयावह, मुर्दाघरों में शव रखने की जगह नहीं
1️⃣ अस्पतालों में कोरोना मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। 26 अगस्त, 2021 को 16,550 मरीजों की भर्ती की गई।

2️⃣ अस्पतालों में कोरोना मरीजों के बढ़ने से ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई है, इससे ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है।

3️⃣ डेल्टा वैरिएंट के कहर के कारण काफी तादाद में लोगों की मौत हो रही है। इस सप्ताह रिकॉर्ड 1,486 लोगों की मौत हो गई।

4️⃣ मुर्दाघरों में शवों को रखने की जगह नहीं है। शवों को स्टोर करने के लिए रेफ्रिजेरेटेड मोबाइल मुर्दाघरों या फ्रिजर ट्रकों का उपयोग हो रहा है।

5️⃣  शवों को दफनाने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। कब्रिस्तान में बने मकानों की छत पर शवों के ढेर लग गए हैं।
6️⃣ मृतकों का शव ले जाने के लिए कैदियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्हें 2 डॉलर प्रति घंटे का भुगतान किया जा रहा है।