कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे स्थानीय डॉक्टरों को मिलेंगे 1.21 लाख रुपये
#Loktantrakiawaaz
मुंबई, 09 ऑक्टोबर: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए एक अहम फैसला लिया है। ठाकरे सरकार ने सभी सरकारी और म्यूनिसिपल मेडिकल कॉलेजों (Government And Corporation Medical College) में कोविड-19 (Covid-19) मरीजों का इलाज कर रहे रेजीडेंट डॉक्टरों (Doctors) के लिए 1.21 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का एलान किया है। (Maharashtra Government announces a special incentive of Rs 1.21 lakhs each for resident doctors treating COVID - 19 patients in all government and municipal medical colleges)
👉🏻 कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र देश में अव्वल रहा था।
जब कोरोना संक्रमण पीक पर था, यहां सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे थे। देश में सबसे अधिक मौतें (Deaths) भी इसी राज्य में हुई है। हालांकि, वर्तमान में केरल (Kerala) में ही सबसे अधिक केस आ रहे हैं। महाराष्ट्र (Maharashtra) में स्थिति पहले के मुकाबले काफी सुधरी है।
👉🏻 महाराष्ट्र में सबसे अधिक मौतें
कोरोना माहामारी की दूसरी लहर की शुरुआत को एक मार्च 2021 से माना जाए, तो उसके बाद से करीब 2.90 लाख मौतें हो चुकी हैं, जबकि एक मार्च 2021 से पहले यानी पहली लहर में देश में कोरोना से 1.57 लाख से अधिक मौतें दर्ज की गई थीं। देश में अब तक 4.5 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इनमें से सबसे ज्यादा करीब 1.39 लाख मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं।