महाराष्ट्र : दशहरे के मौके पर विधायकों को तोहफा, चार करोड़ हुई सालाना विकास निधि Maharashtra MLA Developement Fund

महाराष्ट्र : दशहरे के मौके पर विधायकों को तोहफा, 

चार करोड़ हुई सालाना विकास निधि

#Loktantrakiawaaz
मुंबई: दशहरे के मौके पर महाराष्ट्र (Maharashtra) के विधायकों (MLA) को तोहफा मिला है। वित्तमंत्री अजीत पवार (Finance Minister Ajit Pawar) ने विधायक विकास निधि (Developement Fund) की रकम तीन (3 Crore) करोड़ रुपये से बढ़ाकर चार करोड़ कर दिया है। महाराष्ट्र राज्य के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है (Maharashtra State History First Time) कि विधायकों की स्थानीय विकास निधि में सीधे एक करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

वित्त मंत्री की इस घोषणा से सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों ने खुशी जताई है और इस फैसले का स्वागत किया है। इससे पहले उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Deputy CM Ajit Pawar ) ने विधायकों को कोरोना रोकथाम (Covid-19) के उपायों के लिए विधायकों के स्थानीय विकास निधि से एक-एक करोड़ रुपये खर्च करने की अनुमति भी दी थी। विधायकों का कहना है कि निधि बढ़ने से उन्हें क्षेत्र में ज्यादा काम करने का अवसर मिलेगा।