Maharashtra Schools And Colleges : स्कूल-कॉलेज शुरू रखना है या बंद, स्थितियों को देख कर जल्द होगा फैसला, राज्य के मंत्री का अहम बयान #StateGovernment #Covid-19 #OmicronCases #PhysicalClassesinschoolsandcolleges, #Maharashtraminister #AadityaThackeray

Maharashtra Schools & Colleges : स्कूल-कॉलेज शुरू रखना है या बंद,

स्थितियों को देख कर जल्द होगा फैसला, 

राज्य के मंत्री का अहम बयान

#Loktantrakiawaaz
मुंबई, 27 दिसंबर: महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना का कहर (Corona in Maharashtra) टूट पड़ा है। साथ ही ओमिक्रॉन (Omicron) के केस भी देश के कुल केस के 25 फीसदी महाराष्ट्र में ही (Omicron in Maharashtra) सामने आए हैं।

ऐसी स्थिति में एक बार फिर इस बात को लेकर सवाल किए जा रहे हैं कि कहीं सरकार स्कूल और कॉलेज बंद रखने (Maharashtra Schools And Colleges Opening) का फैसला तो नहीं करने जा रही है? इन सवालों का जवाब सोमवार (27 दिसंबर) को महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने दिया।

आदित्य ठाकरे ने यह बेलाग और बेबाक शब्दों मेंं कहा कि, ‘ओमिक्रॉन का खतरा और एक बार फिर कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ने से नई चुनौती सामने आई है। ऐसे में हालात पर नज़रें बनी हुई हैं। हालात देखकर जल्दी ही इस बारे में फैसला किया जाएगा।’ आदित्य ठाकरे मुंबई विश्वविद्यालय के वार्षिक दीक्षांत सामारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेने के लिए आए हुए थे। यहां पत्रकारों द्वारा सवाल किए जाने पर उन्होंने यह बयान दिया।

‘छुट्टियों के बाद स्कूल-कॉलेज शुरू रखने पर फैसला, फिलहाल ले रहे हैं जायजा’
आगे आदित्य ठाकरे ने कहा कि, ‘फिलहाल स्थिति गंभीर नहीं है लेकिन संक्रमण के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में हम सबको अपनी जिम्मेदारियां समझनी होंगी। भीड़-भाड़ को टालना और मास्क लगाना सबके लिए जरूरी है। फिलहाल क्रिसमस की वजह से स्कूल-कॉलेजों में छुट्टियां चल रही हैं। लेकिन छुट्टियों के बाद स्कूल-कॉलेज शुरू रखना है कि नहीं? इसका फैसला हालात को देखकर जल्दी ही किया जाएगा।’

‘स्कूल-कॉलेज बंद होना दु:ख की बात है, लेकिन इन सबसे पहले सबका स्वास्थ्य है’
आगे आदित्य ठाकरे ने कहा कि, ‘कई बच्चों ने दो सालों से स्कूल देखा तक नहीं है। यह बेशक बेहद अफसोस की बात है। लेकिन हमारी पहली और सबसे अहम ज़रूरत सबका स्वास्थ्य है। ऐसे में हालात को देखते हुए कुछ मुश्किल फैसले लेने पड़ते हैं। इस हफ्ते के बाद हालात का जायजा लेकर स्कूल और कॉलेजों को शुरू रखना है या नहीं, इस बारे में निर्णय लिया जाएगा।’

(The state government is keeping a close watch on the rising Covid-19 and Omicron cases and will soon take a call on physical classes in schools and colleges, said Maharashtra minister Aaditya Thackeray on Monday morning on the sidelines of the annual convocation ceremony of the University of Mumbai held at the Fort campus.)