जे. सी. आय. चंद्रपुर ईलिट संस्था द्वारा चंद्रपूर पोलिस को नमन! JCI Elite Chandrapur

जे. सी. आय. चंद्रपुर ईलिट संस्था द्वारा चंद्रपूर पोलिस को नमन! 

चंद्रपुर: प्रती वर्ष ३१ डिसेंबर को अंग्रेजी नव वर्ष मनाया जाता है एवं हर ३१ डिसेंबर की रात को जब कुछ नागरिक नव वर्ष मनाने में मग्न रहते हैं तब सन्माननीय चंद्रपूर पोलिस के सभी साहसी कर्मचारी व अधिकारी, किसी भी प्रकार की दुर्घटना ना हो इसीलीये एवं नागरिकों के सुरक्षा हेतु, अत्यंत ठंडे वातावरण में, अपने सुख एवं आराम का त्याग करके, ईमानदारी से अपने कार्यस्थल पर कार्यरत रहते हुए, अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं  इसी बात का ध्यान रखते हुए, उनका मनोबल बढ़ाने हेतु, देर रात में कार्यरत रहने वाले सन्माननीय चंद्रपुर पोलिस के सभी कर्मचारियोंको एवं अधिकारियोंको, उनके कार्यस्थल पर पहुंचकर ,जे सी आय चंद्रपूर ईलीट के सदस्यों द्वारा गरम चाय का वितरण किया गया. जे सी आय चंद्रपूर ईलीट संस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आशिष पोद्दार ने जे सी आय संस्था के माध्यम से चंद्रपूर के नागरिकों को सेवा देनेवाले, चंद्रपूर नगर के सभी सन्माननीय पोलिस अधिकारींयोंको एवं कर्मचारियों को नमन किया एवं उनका धन्यवाद व्यक्त किया. 
जे सी आय चंद्रपूर ईलीट ही संस्था पिछले अनेक वर्षों से युवाओं के वक्तृत्व विकास संबंधी अनेक प्रक्षिक्षण शिबीर तथा अनेक सामाजिक प्रकल्प का आयोजन करते आया है एवं भविष्यr में भी चंद्रपूर के युवाओं की व्यावसायिक क्षेत्र में भी कैसी प्रगती की जा सकती है इस संबध में विविध प्रकल्प लिए जायेंगे. आज के इस प्रकल्प में जे सी आय चंद्रपुर ईलीट के अध्यक्ष आशिष पोद्दार, प्रकल्प अधिकारी ॲड.आशिष मुंधडा, ऋषिकांत जाखोटिया, बिपिन भट्टड, गौरव लाहोटी, दिलेश चावडा, जयंत निमगडे ने सहयोग किया.