Big Breaking: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के रिश्तेदार के यहां ED ने मारा छापा Maharashtra CM Relative

Big Breaking: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के रिश्तेदार के यहां ED ने मारा छापा

#Loktantrakiawaaz
मुंबई, 22 मार्च: महाराष्ट्र maharashtra के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे cm udhav thakrey के साले श्रीधर पटानकर Shridhar Patankar से जुड़े पुष्पक ग्रुप पर प्रवर्तन निदेशालय enforcement directorate (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने ठाणे स्थित निलाम्बरी अपार्टमेंट के 11 फ्लैट्स सील कर दिए हैं. ईडी के मुताबिक, इन फ्लैट्स की कीमत 6.45 करोड़ है. ईडी के मुताबिक, एजेंसीन ने पुष्पक बुलियन और समूह की कंपनियों के खिलाफ साल 2017 में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था और पुष्पक बुलियन की अचल और चल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त किया था.
ईडी की कार्रवाई के बाद बीजेपी नेता किरिट सोमैया ने ट्वीट कर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''सीएम उद्धव ठाकरे के साले श्रीधर पटनाकर का मनी लॉन्ड्रिंग घोटाला...फर्जी कंपनियां बनाकर घोटाला किया. घोटालेबाजों को छोड़ेंगे नहीं.''