भगवान महावीर जन्मकल्याणक पर माहेश्वरी युवक मंडल चंद्रपुर द्वारा अहिंसा शोभायात्रा का स्वागत और शीतल पेय का वितरण
#Loktantrakiawaaz
चंद्रपुर: आज दिनांक १४ अप्रैल को भगवान महावीर जन्मकल्याणक के शुभ अवसर पर माहेश्वरी युवक मंडल, चंद्रपुर ने श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर के निकट स्वागत स्टाल लगाकर जैन समाज की अहिंसा शोभायत्रा का स्वागत किया तथा शोभायत्रा में उपस्थित सभी जैन भाविकों को शीतल पेय का वितरण किया गया. माहेश्वरी युवा मंडल के अध्यक्ष मनीष बजाज ने समस्त माहेश्वरी समाज की ओर से समस्त जैन समाज को महावीर जयंती की शुभकामनाएं दीं तथा यह सम्भोधित किया की भगवान महावीर और अहिंसा परमोधर्म के सिद्धांत पर अपना जीवन व्यतीत करनेवाले जैन ऋषियों को श्रद्धापूर्वक नमन करते करते हैं। आज भगवान महावीर जन्मकल्याणक और महामानव विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर माहेश्वरी युवक मंडल की ओर से सभी को शुभकामनाएं दी गयीं. आज के इस कार्यक्रम में माहेश्वरी युवक के अध्यक्ष मनीष बजाज, सचिव पंकज सारडा, ॲड.आशिष मुंधडा, दीपक सोमाणी, अनुप गांधी, अनुप काबरा, अश्विन सारडा, भरत बजाज, बिपीन भट्टड, दीपक सारडा, धीरज राठी, दिनेश कोठारी, हरीश सोमाणी, नितेश बजाज, नितीन जाजू, पियुष माहेश्वरी, सीए प्रतिक सारडा, ऋषिकांत जाखोटिया, रुपेश राठी, श्रीकांत भट्टड, शक्ती धूत, उमेश सारडा, योगेश तोष्णीवाल थे। यह जानकारी प्रचार व प्रसार मंत्री ॲड.आशिष मुंधडा द्वारा दी गई।