भगवान महेश नवमी शोभायात्रा पर सकल जैन समाज चंद्रपुर द्वारा शोभायात्रा का भव्य स्वागत और शितपेय का वितरण Grand welcome of procession and distribution of Shitpeya by Sakal Jain Samaj Chandrapur on Lord Mahesh Navami procession

भगवान महेश नवमी शोभायात्रा पर सकल जैन समाज चंद्रपुर द्वारा शोभायात्रा का भव्य स्वागत और शितपेय का वितरण

#Loktantrakiawaaz
चंद्रपुर, 08 जून: हिंदू धर्म में महेश नवमी का विशेष महत्व है। यह पावन दिन भगवान शंकर व माता पार्वती को समर्पित माना गया है। हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को महेश नवमी कहा जाता है। मान्यता है कि इस दिन भोलेनाथ व माता पार्वती की विधिवत पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
आज भगवान महेश जयंती के शुभ अवसर पर सकल जैन समाज, चंद्रपुर ने जैन मंदिर तीर्थ, सराफा लाईन के सामने स्वागत स्टाल लगाकर माहेश्वरी समाज चंद्रपुर की महेश नवमी शोभायात्रा का स्वागत किया तथा रथ पर विराजमान भगवान महेशजी को माल्यापर्ण, पूजन किया गया। शोभायात्रा में उपस्थित सभी माहेश्वरी भाविकों को शीतपेय का वितरण किया गया। सकल जैन समाज की ओर से समस्त माहेश्वरी समाज को महेश नवमी की शुभकामनाएं दीं गईं। 
आज के इस कार्यक्रम में सकल जैन समाज चंद्रपुर के उपाध्यक्ष योगेश भंडारी, संदीप बांठिया, राहुल पुगलिया, राजेंद्र लोढा, राजेश डागा, जितेंद्र जोगड, अमित पुगलिया, गौतम भंडारी, राज पुगलिया, तुषार डगली, नितिन पुगलिया, दीपक मोदी, प्रविण झांबड, अशोक डागा, त्रिशूल बम्ब, नरेन्द्र मुथा, बंटी डगली, राजा पारख, मयूर भंडारी, मनीष खटोड़, जितेंद्र मेहर, गौरव गांधी, अनिकेत लुनावत, मनोज सिंघवी, संजय कोठारी, पंकज गोलेच्छा, आदि सकल जैन समाज चंद्रपुर के सदस्य उपस्थित थे।

Grand welcome of procession and distribution of Shitpeya by Sakal Jain Samaj Chandrapur on Lord Mahesh Navami procession.

खबर और अपडेट के लिए loktantrakiawaaz.co.in पर क्लिक करे.