Maharashtra Breaking News: मुख्यमंत्री उद्धव सरकार को सदन में बहुमत साबित करने का निर्देश दें- गवर्नर से फडणवीस की मांग Maharashtra Breaking News: Instruct Chief Minister Uddhav to prove majority in the House - Fadnavis's demand from Governor

Maharashtra Breaking News: मुख्यमंत्री उद्धव सरकार को सदन में बहुमत साबित करने का निर्देश दें- गवर्नर से फडणवीस की मांग

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज रात राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. इसके बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि ई-मेल के जरिये और प्रत्यक्ष रूप से राज्यपाल को हमने एक पत्र दिया है. हमने कहा है राज्य की जो परिस्थिति है, उसमें शिवसेना के 39 विधायक राज्य से बाहर हैं. वे लगातार कह रहे हैं कि वे एनसीपी-कांग्रेस के साथ सरकार में नहीं रहना चाहते. इसका सीधा अर्थ है कि ये 39 विधायक महाविकास आघाड़ी को समर्थन नहीं देना चाहते. इसलिए हमने मांग की है कि सरकार अल्पमत में दिखाई पड़ती है. सो आप मुख्यमंत्री को निर्देश दें कि वे सदन में अपना बहुमत साबित करें.
महाराष्ट्र के 8 निर्दलीय विधायकों ने ई-मेल के जरिये राज्यपाल को एक पत्र भेजा है, जिसमें तत्काल फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की गयी है. इसमें कहा गया है कि नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस राज्यपाल से मिलकर इसके बारे में अपनी मांग रखेंगे. सूत्रों के हवाले से न्यूज एएजेंसी एएनआई ने यह खबर दी है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 30 जून को दिन में 11 बजे महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जा सकता है.

Maharashtra Breaking News: Instruct Chief Minister Uddhav to prove majority in the House - Fadnavis's demand from Governor  

खबर और अपडेट के लिए loktantrakiawaaz.co.in पर क्लिक करे.