Maharashtra COVID - 19 Update : महाराष्ट्र में कोरोना के डराने वाले मामले,बीते 24 घंटे में 2813 नए मामले, 1 मरीज की मौत Maharashtra COVID - 19 Update: Scary cases of corona in Maharashtra, 2813 new cases in last 24 hours, 1 patient died

Maharashtra COVID - 19 Update : महाराष्ट्र में कोरोना के डराने वाले मामले,

बीते 24 घंटे में 2813 नए मामले, 

1 मरीज की मौत

#Loktantrakiawaaz
Maharashtra COVID-19 Update: महाराष्ट्र में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आशंका जाहिर की जा रही है कि चौथी लहर आने वाली हैं.

कोरोना को लेकर ही खबर महाराष्ट्र से हैं स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2813 नए केस पाए गए. वहीं इस महामारी से एक मरीज की मौत हुई है. राहत की बात है कि इस महामारी से 1047 मरीज ठीक हुए हैं. जिन्हें अस्पताल से घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गई है. वहीं एक दिन पहले महाराष्ट्र में कोरोना के 2,701 नए मामले पाए गए थे. जिसमें अकेले मुंबई से ही 1,765 केस पाए गए थे.

➡️ महाराष्ट्र में कोरोना के बीते 24 घंटे में 2813 नए मामले:
Maharashtra COVID - 19 Update: Scary cases of corona in Maharashtra, 2813 new cases in last 24 hours, 1 patient died.

खबर और अपडेट के लिए loktantrakiawaaz.co.in पर क्लिक करे.