मशहूर लीजेंडरी सिंगर भूपेंद्र सिंह का मुंबई के अस्पताल में हुआ निधन, पत्नी मिताली सिंह ने दी जानकारी Famous Legendary Singer Bhupinder Singh died in Mumbai's hospital, wife Mithali Singh gave information

मशहूर लीजेंडरी सिंगर भूपेंद्र सिंह का मुंबई के अस्पताल में हुआ निधन, पत्नी मिताली सिंह ने दी जानकारी

#Loktantrakiawaaz
मुंबई, 18 जुलाई: बॉलीवुड के मशहूर गायक और गजल लेखक भूपेंद्र सिंह का आज निधन हो गया है. वह 82 साल के थे. उनके निधन की खबर उनकी पत्नी मिताली सिंह ने दी है. पिछले कुछ दिनों से वह कई बीमारियों का सामना कर रहे थे, उन्हें यूरिनरी इंफेक्शन भी था. आज मुंबई में उनका निधन हो गया. उनके निधन के बाद बॉलीवुड में कई लोगों ने दुख जताया है. सिंगर भूपेंद्र सिंह का जन्म 6 फरवरी 1940 को अमृतसर में हुआ था. उन्होंने संगीत की शिक्षा अपने पिता नत्था सिंह से प्राप्त की. वह बचपन से ही गिटार बजाने में माहिर थे. वह बॉलीवुड में एक प्रसिद्ध गायक थे और उनके नाम कई हिट गाने हैं.

भूपेंद्र द्वारा गाए गए गजलों ने उन्हें एक विशेष पहचान दिलाई थी. उनकी पत्नी मिताली सिंह भी मशहूर गायिका हैं. वह अपनी पत्नी मिताली के साथ सैकड़ों गजल पाठ कर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, भूपेंद्र सिंह की स्कैनिंग में डॉक्टर ने कोलन कैंसर अंदाजा लगाया था. हालांकि अब तक सभी टेस्ट नहीं हो पाए थे क्योंकि वे कोरोनासे संक्रमित हो गए थे. इस वजह से कैंसर को लेकर उनके सभी टेस्ट नहीं हो पाए. इस कोरोना में ही आज शाम 7 बजे के आस पास सिंगर की मौत हो गई.

Famous Legendary Singer Bhupinder Singh died in Mumbai's hospital, wife Mithali Singh gave information