Chandigarh University Case, Chandigarh Girl Hostel MMS : नहा रही छात्राओं का वीडियो वायरल करने वाला हिरासत मेंपुलिस महानिदेशक (DGP) संजय कुंडू ने ट्वीट कर मामले की पुष्टि की #ChandigarhUniversityCase #ChandigarhGirlHostelMMS #ChandigarhUniversity

Chandigarh Girl Hostel MMS : नहा रही छात्राओं का वीडियो वायरल करने वाला हिरासत में

पुलिस महानिदेशक (DGP) संजय कुंडू ने ट्वीट कर मामले की पुष्टि की 

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ की एक यूनिवर्सिटी में नहाती हुई छात्राओं के वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को शिमला से हिरासत में ले लिया है। Chandigarh University Girl Hostel MMS
पुलिस महानिदेशक (DGP) संजय कुंडू ने ट्वीट कर मामले की पुष्टि की है। सूत्रों की मानें तो सन्नी नाम के जिस युवक को युवती ने वीडियो शेयर किया है, वह अपर शिमला के रोहड़ू क्षेत्र का रहने वाला है। रोहड़ू पुलिस ने सन्नी को हिरासत में ले लिया है। मोहाली पुलिस टीम कुछ देर बाद रोहड़ू पहुंच जाएगी। यहां पर स्थानीय पुलिस सन्नी को चंडीगढ़ पुलिस के सुपुर्द करेगी और आगामी जांच के लिए युवक को चंडीगढ़ ले जाएगी। चंडीगढ़ पुलिस ने इस मामले में शिमला पुलिस की सहायता लेने के लिए संपर्क किया है। शिमला जिला से भी बड़ी संख्या में छात्राएं पंजाब और चंडीगढ़ में पढ़ाई कर रही हैं। पुलिस को डर था कि अगर खबर फैली तो लोग आरोपित की पिटाई कर देंगे।
एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपित युवती यूनि‍वर्सिटी की छात्राओं को उक्‍त युवक की फोटो दिखा रही है। वायरल फोटो और वीडियो में दिखाई जा रही फोटो एक ही बताई जा रही है। चंडीगढ़ की विभिन्‍न यूनिवर्सिटी और कालेज में हिमाचल प्रदेश के भी बहुत से बच्‍चे पढ़ाई करते हैं। इस घटना के बाद हिमाचल में रह रहे बच्‍चों के अभिभावक भी चिंत‍ि‍त हैं। कई बच्‍चों के अभिभावक चंडीगढ़ निकल गए हैं।
Chandigarh University Case.