इंदिरा गांधी गार्डन स्कूल चंद्रपुर में मनाया हिंदी दिवस Hindi Diwas celebrated at Indira Gandhi Garden School Chandrapur

इंदिरा गांधी गार्डन स्कूल चंद्रपुर में मनाया हिंदी दिवस

चंद्रपुर -  द एजुकेशन एंड कल्चरल सोसाइटी द्वारा संचालित इंदिरा गांधी गार्डन स्कूल में हिंदी दिवस बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में हिंदी भाषा पर आधारित विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया।
हिंदी दिवस के उपलक्ष्य मे प्रार्थना सभा में कक्षा सातवीं की छात्रा जान्हवी जाधव ने भाषण के माध्यम से हिंदी भाषा के महत्त्व एवं इतिहास के बारे में जानकारी दी। इसी कक्षा की अन्य छात्राओं ने इस अवसर पर हिंदी भाषा को सम्मानित करते हुए सुंदर सामूहिक गीत को प्रस्तुत किया।
विद्यालय में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में विविध रचनात्मक गतिविधियां ली गई।  कक्षा पहली और दूसरी के छात्रों ने वर्णमाला लेखन पर अपनी चित्रकला को पेश किया। कक्षा तीसरी व चौथी के छात्रों ने भाषा का प्रचार व प्रसार हेतु नारा लेखन किया। कक्षा पाँचवी व छठवीं के विद्यार्थियों ने काव्य वाचन व कक्षा सातवी के विद्यार्थियों ने हिंदी दिवस विषय पर पोस्टर बनाए। कक्षा नववी व दसवीं के छात्राओं ने निबंध लेखन गतिविधि में हिस्सा लिया।
यह सारी गतिविधियां  विद्यालय की हिंदी शिक्षिकाओं के  मार्गदर्शन में ली गई। विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या पायल कोम्मुरू ने सम्पूर्ण आयोजन की  प्रशंसा की और छात्रों और शिक्षिकाओं को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी।
Hindi Diwas celebrated in Indira Gandhi Garden Chandrapur School

Chandrapur - Hindi Diwas was celebrated with great pomp at Indira Gandhi Garden School, run by The Education and Cultural Society.  Various activities based on Hindi language were organized in the school on this occasion.

In the prayer meeting on the occasion of Hindi Diwas, class VII student Janhvi Jadhav gave information about the importance and history of Hindi language through speech.  Other students of the same class presented a beautiful group song honoring the Hindi language on this occasion.

Various creative activities were taken up in the school on the occasion of Hindi Diwas.  Students of classes I and II presented their drawing on alphabet writing.  The students of class III and IV wrote slogans for the promotion and spread of the language.  Poetry was recited by the students of class V and VI and students of class VII made posters on the topic Hindi Diwas.  Students of class IX and X took part in essay writing activity.

All these activities were taken under the guidance of Hindi teachers of the school.  The Vice-Principal of the school, Payal Kommuru praised the entire event and wished the students and teachers a very Happy Hindi Diwas.