पिछले कई वर्षों से आवारा श्वानों की देखभाल करनेवाली, दर्शना वीरेंद्र सिसोदिया को भाजपा महिला प्रदेशाध्यक्ष चित्रा वाघ ने किया सम्मानित #Darshana-Virendra-Sisodia #Care-Of-Stray-Dogs #BJP-Women's-State-President-Chitra-Wagh #Chitra-Wagh #BJP

पिछले कई वर्षों से आवारा श्वानों की देखभाल करनेवाली

दर्शना वीरेंद्र सिसोदिया को भाजपा महिला प्रदेशाध्यक्ष चित्रा वाघ ने किया सम्मानित

#Loktantrakiawaaz
समुद्रपुर: वर्धा जिले के समुद्रपुर में पिछले कई वर्षों से आवारा श्वानों की सेवा करने वाली कु. दर्शना वीरेंद्र सिसोदिया (जैन) का पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. सुषमा स्वराज स्मृति पुरस्कार के लिए चयन किया गया था। इस पुरस्कार के लिए दर्शना सिसोदिया को रविवार को वर्धा जिले के देवली शहर के चंद्रकौशल हाल में आयोजित भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष चित्रा वाघ के हाथों सम्मनित किया गया। 
दर्शना सिसोदिया हैप्पी टेल्स ग्रुप नाम से संस्था के तहत आवारा श्वानों की सेवा कर रही है। सम्मान समारोह की अध्यक्षता भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष वैशाली जयंत येरावार ने की। अतिथि के रूप में वर्धा जिला परीषद की पूर्व अध्यक्ष सरिता गाखरे, देवली नगर परिषद की पूर्व नगराध्यक्ष शोभा तड़स मौजूद थे। 21 वर्षीय कु. दर्शना सिसोदिया आवारा श्वानों को रोजाना रोटी खिलाना, घायल श्वानों को एंबुलेंस से नागपुर पशुवैद्यकीय अस्पताल में भिजवाने की व्यवस्था करती हैं।
Darshana Virendra Sisodia, who has been taking care of stray dogs for the past several years, was honored by BJP Women's State President Chitra Wagh