चंद्रपुर जैन समाज के लिये "दि केरला स्टोरी" शो का सफल आयोजन, श्री वर्धमान संस्था का सफल आयोजन Successful organization of "The Kerala Story" show for Chandrapur Jain society, successful organization of Shri Vardhman Sanstha

📽️ चंद्रपुर जैन समाज के लिये "दि केरला स्टोरी" शो का सफल आयोजन

⭕ श्री वर्धमान संस्था का सफल आयोजन

#Loktantrakiawaaz
चंद्रपुर: दि केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है। टिकट खिड़की पर फिल्म की रफ्तार कम होती नहीं दिख रही है। यही वजह है कि बहुत कम समय में ही छोटे बजट में बनी यह फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।
आज रविवार 14 मई को सुबह 11 बजे मिराज सिनेमा, MDR माॅल, चंद्रपूर में जैन समाज की युवती ओर महिला के लिए "दि केरला स्टोरी" शो का आयोजन किया गया। शो में  चंद्रपुर जैन समाज की 200 युवती, महिला और पुरुष उपस्थित थे। शो से युवती, महिला की उल्लेखनीय 80% उपस्थिति रही यह शो हाउसफुल रहा। समाज की युवा युवतियां, बहु और बेटी का सक्षमीकरण करने के लिए इस शो का आयोजन किया गया था। शो के सफल आयोजन के लिए श्री वर्धमान के अध्यक्ष महेंद्र मंडलेचा, सचिव अमर गांधी, दिनेश चोरड़िया, अशोक कोठारी, प्रकाश मोदी, कविता मंडलेचा, मीना चोरड़िया के साथ पदाधिकारी, सदस्य ने विशेष परिश्रम किया। आयोजन को जैन समाज के प्रेक्षकोंने‌ शो और आयोजन की सराहना की शो के बाद आयोजन के लिए श्री वर्धमान का अभिनंदन किया और धन्यवाद दिया। उपस्थित के लिए सभी जैन युवती, महिला और पुरुष को शो को सफल बनाने के लिए श्री वर्धमान के अध्यक्ष महेंद्र मंडलेचा ने सभी का आभार माना है।
Successful organization of "The Kerala Story" show for Chandrapur Jain society, successful organization of Shri Vardhman Sanstha