सौ. अर्चना त्रिशूल बम्ब मासक्षमण तप की तपस्या की ओर अग्रसर Archana Trishul Bomb towards the Massakshman Tap

सौ. अर्चना त्रिशूल बम्ब मासक्षमण तप की तपस्या की ओर अग्रसर

#Loktantrakiawaaz
चंद्रपुर, 22 अगस्त:  प.पू गणाधीश पन्यास प्रवर श्री विनयकुशलमुनीजी मा.सा की अज्ञानुवर्ती सुदीर्घ संयमी कुशलश्रीजी मा.सा की सुशिष्या परम पूज्या जयाशीशु विरतियशाश्रीजी मा.सा व प.पू. विनम्रयशाश्रीजी मा.सा के सानिध्य में धर्म, ध्यान, त्याग तपस्या गतिमान है।

प.पू गणाधीश पन्यास प्रवर श्री विनयकुशलमुनीजी मा.सा की आज्ञानुवर्ती सुदीर्घ संयमी कुशलश्रीजी मा.सा की सुशिष्या परम पूज्या जयाशीशु विरतियशाश्रीजी मा.सा व प.पू. विनम्रयशाश्रीजी मा.सा के सानिध्य मे श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ, चंद्रपुर में आध्यात्मिक वातावरण में धर्म ध्यान त्याग तपस्या का ठाठ लगा हुआ है।

इस आध्यात्मिक चातुर्मास में साध्वी भगवंतो की प्रेरणा से चातुर्मास के पहले दिन से ही चातुर्मास की तपस्या प्रारंभ है चंद्रपुर श्री संध में इतनी इतनी बड़ी तपस्या होना यह संघ के लिए बड़े गौरव का विषय है जिसमे प्रथमबार सिद्धितप, इंद्रीजय तप, मासक्षमण तप, अट्ठाईस उपवास तप, दस उपवास तप, नव उपवास तप, अठाई तप, तेला तप इसके अलावा उपवास एकासना आयंबिल की तपस्या भी निर्विघ्न प्रारंभ है।

31 दिन सिर्फ केवल गर्म पानी पीकर सूर्यास्त के पश्चात पानी भी पिना वर्जित ऐसी मासक्षमण तप की तपस्या करना कोई हंसी मजाक का खेल नहीं है।

चंद्रपुर जैन श्री संघ से सौ. अर्चना त्रिशूल बम्ब मासक्षमण तप की तपस्या की ओर अग्रसर है। कल बुधवार 23 अगस्त को सुबह 10:00 बजे मासक्षमण तप (31 उपवास) के पच्चक्खान का कार्यक्रम श्री श्वेताम्बर जैन मंदिर सराफा लाईन, चंद्रपुर में होंगा।

प.पू गणाधीश पन्यास प्रवर श्री विनयकुशलमुनीजी मा.सा की आज्ञानुवर्ती सुदीर्घ संयमी कुशलश्रीजी मा.सा की सुशिष्या परम पूज्या जयाशीशु विरतियशाश्रीजी मा.सा व प.पू. विनम्रयशाश्रीजी मा.सा की पावन प्रेरणा से हर्षउल्हास से तप, धर्म, ध्यान, तप साधना की आराधना चल रही है।

श्री संघ चंद्रपुर का प्रत्येक सदस्य चातुर्मास को सफल बनाने में जी जान लगाकर जुटे हुए हैं।

#Jain  #JainDharm  #ArchanaTrishulBomb  #MassakshmanTap  #JainSamaj
#JainSamajChandrapur  #Chandrapur #JainChandrapur