लायंस प्रिमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन Successful organization of Lions Premier League Cricket Tournament

लायंस प्रिमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन

चंद्रपुर : लियो क्लब चंद्रपूर कब्स द्वारा दाताला रोड स्थित बिग बुल टर्फ में २६ से २९ अप्रैल तक नाइट क्रिकेट ओपन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमे महिलाओं के वर्ग में ४ एवं पुरुष वर्ग में १० टीमों ने हिस्सा लिया। महिलाओं के वर्ग की मैचों का उद्घाटन दिनांक २६ अप्रैल को डॉ. अपर्णा सोनवलकर, अध्यक्षा, लायंस क्लब चंद्रपूर, लायंस क्लब चंद्रपूर महाकाली की अनु बागला एवं चंद्रपुर क्वीन्स की अध्यक्षा पूजा जैन के द्वारा किया गया। पुरुषों के वर्ग का उद्घाटन दिनांक २७ अप्रैल को लायंस क्लब के पूर्व प्रांतपाल डॉ. विलास मुले व इं. शैलेश बागला द्वारा किया गया।

अंतिम मुकाबले २९ अप्रैल को खेले गए। महिलाओं के वर्ग का अंतिम मुकाबला इरई महिलायें एवं जय भवानी के बीच हुआ। इस कांटे के मुकाबले में इरई महिलाओं ने बाज़ी मार पहला LPL का खिताब अपने नाम किया।

वही पुरुषों के अंतिम मुकाबले में Chanda Thunders का सामना एकता स्पोर्टिंग क्लब से हुआ। इस रोमांचक भिड़ंत में एकता स्पोर्टिंग क्लब को विजय प्राप्त हुई।
इस कार्यक्रम में चंद्रपुर के आमदार श्री किशोर lभाऊ जोरगेवार, भाजपा युवा नेता श्री रघुवीरजी हंसराजजी अहीर, श्री शैलेशजी बागला लायंस क्लब, श्री रामबीलासजी मित्तल, श्री विजयजी बदखल व लायंस क्लब चंद्रपूर युगल से निर्मल भंडारी,  विवेक मुरारका, पंकज खजांची, आशीष खजांची , रितेश संघवी, श्रीमती कोमलजी मुरारका, श्रीमती मिनलजी खजांची, प्रीति बागला की विशेष उपस्थिति रही। पालकमंत्री सुधीरभाऊ मूनगंटीवार, राष्ट्रीय अध्यक्ष  पिछड़ा वर्ग आयोग श्री हंसराज अहीर ने इस उपक्रम में विशेष योगदान दिया व सफल आयोजन के लिए लियो क्लब को बधाई दी। 
टूर्नामेंट की सफलता के लिए अभिषेक बागला, लियो सलाहकार, के मार्गदर्शन में लियो अध्यक्ष पार्श्व खजांची, उपाध्यक्ष जतिन मित्तल, सचिव गुरलीन छाबड़ा, कोषाध्यक्ष लोकेश सोनी व ओम आइंचवार, प्रकल्प निदेशक मोहित कासट व सम्पूर्ण लियो टीम ने सभी का धन्यवाद दिया एवं आभार व्यक्त किया।

Successful organization of Lions Premier League Cricket   

#Lions #Successful-organization of #Lions-Premier-League-Cricket -Tournament