चंद्रपुर / पडोली ,18 मार्च :
नागपुर - चंद्रपुर हाईवे पर पडोली में हादसा करीब 1:45 से 2 बजे हुआ जब 10 वी की परीक्षा केंद्र से पेपर देकर अपनी बहन को घर ले जा रहे 10 वी की छात्र के भाई को ट्रक ने जगह पर कुचल दिया , जिससे छात्रा के भाई की घंटना स्थल पर ही मौत हो गई और कि छात्रा को घायल कर दिया । पडोली पुलिस टीम घटनास्थल पर आ गई है और यातायात की स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास जारी हैं। मृतक के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।