घनसावंगी में आइसोलेशन वार्ड की स्थापना, जनता में जागरूकता अलग कर रहे सरपंच गांधीगिरी, नगर पंचायत के मुख्य अधिकारी द्वार द्वार पहुंचकर दे रहे जानकारी

' घनसावंगी में आइसोलेशन वार्ड की स्थापना '  जनता में जगाने अलख  कर रहे सरपंच गांधीगिरी,  नगर पंचायत के मुख्य अधिकारी द्वार द्वार पहुंचकर दे रहे जानकारी'  
जालना / घनसावंगी, 28 मार्च ( प्रतिनिधि नरेंद्र जोगड़) :कोरोना वायरस नामक राक्षस के भय से    घनसावंगी तहसील में नागरिकों को निजात दिलाने तथा इससे लड़ने के लिए शासन प्रशासन ,स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत कार्यालय , सभी ग्राम पंचायत, डटकर मुकाबला कर रहे हैं। तहसील में अल्पसंख्यक छात्राओं का छात्रावास, डॉ बाबासाहेब आंबेडकर छात्रों के छात्रावास को ' विलगकरण कक्ष 'के रूप में कब्जे में लिया है ।इसके अलावा संभावित धोखे को देखते हुए मॉडल कॉलेज की नई इमारत, तथा मॉडल स्कूल  आइसोलेशन वार्ड के रूप में काम आ सकती है ।घनसावंगी नगर पंचायत कार्यालय की ओर से गली गली जाकर नगर पंचायत के कर्मचारी स्वास्थ्य कर्मचारियों को साथ में लेकर बाहर से आए नागरिकों को महत्वपूर्ण सूचनाएं दे रहे हैं इसके अलावा मुख्याधिकारी विक्रम मांडू रके नागरिकों को गली में जाकर किराना दुकान तथा महत्वपूर्ण चीजें वस्तु की खरीदी की के लिए दुकानों की सूची तथा महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं। इसके अलावा तहसील के ग्राम पंचायतों में घर से बाहर ना निकलने की हिदायतें दी जा रही है कहीं-कहीं तो सरपंच स्वयं नागरिकों के पैर पड़ रहे हैं गांधीगिरी के दर्शन भी होती दिखाई दे रहे हैं  ।फागिंग मशीन के द्वारा धुआ छोड़ा जा रहा है। ग्रामीण रुग्णालय  मैं नियमित आ रहे मरीजों की जांच की जा रही है । ग्रामीण भी प्रशासन का साथ दे रहे हैं ।जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से समय समय पर उचित निर्देश भी दिए जा रहे हैं। जिनका पालन किराना दुकानदार तथा मेडिकल स्टोर सवालों पर भी कहीं महंगे दाम से वस्तु तो नहीं बेची जा रही इसको लेकर भी प्रशासन की कड़ी नजर है।