देश मे अभी तक 1637 कोरोना पोसिटिव मरीज, 38 की मौत



-आज 01 अप्रैल शाम का कोरोना बुलेटिन 

नई दिल्ली, 01 अप्रैल (प्रतिनिधि) : देश अब तक कोरोना वायरस के 1637 केस सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 386 नए केस आए और 38 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस बात की जानकारी दी।

उन्होंने यह भी बताया कि अबतक 132 मरीजों को इलाज से ठीक किया जा चुका है। कल से कोरोना के पॉजिटिव केस बढ़े हैं। मरकज से निकाले गए 2361 लोग । जमात के लोगों के घूमने से मामले बढ़े हैं। उन्होंने यह भी कहा कि तबलीगी जमात से जुड़े 1800 लोगों को अस्पताल और क्वारनटीन सेंटर भेजा गया है।मरकज के 93 जमाती पॉजिटिव निकले।मरकज में देश विदेश के साथ देश के 19 राज्यो से लोग मौजूद थे। तमिलनाडु में नए 110 मरीज। महाराष्ट्र में नए 15 लोग पॉजिटिव ।  15 देशो के जमाती मौजूद थे ।

उन्होंने आगे कहा कि रेलवे 3.2 लाख आइसोलेशन और क्वारनटीन बेड बना रहा है। ये 5000 रेल कोच में बनेगा। इसका काम युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है।