लोकतंत्र की आवाज़, चंद्रपुर न्यूज़ नेटवर्क
चंद्रपुर , 16 अप्रैल (प्रतिनिधि) : हज़रत टीपू सुल्तान फ़ाउंडेशन चंद्रपुर की ओर से रहमतनगर इलाके में शब् -ए -बारात के मौक़े पर नोस मास्क और सेनिटाइज़र बांटे गए।
कोरोना जैसे घातक बीमारी के ख़िलाफ़ लढ़ने के लिए जनजागृति फ़ाउंडेशन के सदस्यों द्वारा कि गई
। शासन नियमो का पालन करना तथा पोलिस प्रशासन कि बातों पर अमल करने का अहवाहन भी किया गया । इस अभियान के द्वारा साफ़ सफ़ाई के साथ साथ होम कोरोनटाईन कि भी सलाह दी गई।
इस अभिनव उपक्रम का आयोजन हज़रत टीपूँ सुलतान फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष अमजद शेख़ के नेतृत्व में किया गया जिसमें आरिफ़ शेख़ , मुहम्मद शकिब , तनवीर पटेल , सिद्दिक अहमद, इमरान , सलीम शेख़ , रमीज़ शेख़ , आमिर शेख़ , अझहर खान , जुबेर आज़ाद, आज़ाद खान , गुल्फ़ाम रिज़्वी , राजा हुस्सैन , नवेद शेख़ , शहबाज़ शेख़ ,अबरार अली , नौशाद सिद्दीक़ी , महेबूब शेख़ ने अलग अलग मुहल्लों में अलग अलग दिनो मे मास्क और सेनिटाइज़र का वितरण सोसल ड़िसटनसिंग का ध्यान रखते हुवे किया। ऐसी ख़बर मीडिया प्रभारी सुलतान अशरफ़ ने दि।