समुद्रापुर में बालक यश वीरेन्द्र सिसोदिया की भगवान रामजी पर आसीम आस्ता की चर्चा हो रही, घर पर ट्रक (खिलोनेवाला) सजाके निकली शोभायात्रा

समुद्रापुर में बालक यश वीरेन्द्र सिसोदिया की भगवान रामजी पर आसीम आस्ता की चर्चा हो रही, 
घर पर ट्रक (खिलोनेवाला) सजाके निकली शोभायात्रा

 वीडियो के लिये यहाँ क्ली्क करे
https://youtu.be/3emDA3zVNL0

लोकतंत्र की आवाज़ , न्यूज़  नेटवर्क
वर्धा / समुद्रापुर ,04 अप्रैल : हर साल भगवान श्री राम के जन्मोत्सव के अवसर पर पूरे देश मे रामनवमी का धूमधाम से और जोर शोर से आयोजन किया जाता है लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण से पूरे देश मे लॉकडाउन है ,ऐसे में भगवान रामजी की शोभायात्रा का आयोजन पूरे देश मे कही पर भी नही होंगी ऐसी बात एक बालक के मन आई ऐसे में 7 वी कक्षा में पढ़ रहे समुद्रपुर जिल्हा वर्धा के बालक के यश वीरेंद्र सिसोदिया (जैन) के ने भगवान रामजी की  रामनवमी के अवसर पर अपने घर पर एक प्लास्टिक का ट्रक  (खिलौनेवाला) उसको पूरा सजाया उसमे श्री राम को चित्रित किया , उसमे रोशनाई , प्रकाश व्यवस्था किया, उसमे म्यूजिक सिस्टम लगाया,साथ मे ट्रक पर भगवा ध्वजा को भी लगाया गया , जैसे कि साक्षात शोभायात्रा के ट्रक, ट्रेक्टर को सजाया जाता और अपने घर में प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा  की परिक्रमा किया ।प्रकाश व्यवस्था के  लिये हाथ की घड़ी , और मोबाइल का उपयोग किया। उसकी भगवान श्रीराम पर की  असीम अस्ता की चर्चा हो रही है । शहर में हर जगह उसके अनूठे उपक्रम की सराहना की जा रही है और उसे दूर दूर से मोबाईल पर शुभकामनाएं और बधाई दी जा रही है ।