लोकतंत्र की आवाज़ ,चंद्रपुर न्यूज़ नेटवर्क
चंद्रपुर , 08 अप्रैल (का. प्र.) : कोरोना महामारी के संक्रमण लॉकडाउन में हज़रत टीपू सुल्तान फाउंडेशन चंन्द्रपुर की ओर से पूरे चंन्द्रपुर जिल्हा में जरूरतमंद लोगों तक राशन किराना किट पहुचाने का काम लगातार चल रहा है और फाउंडेशन के कॉन्टैक्ट में जितने लोग खाने का लंगर कर रहे है उन तक भी चावल और मदद पहुचाने का काम भी चालू है। अब तक हज़रत टीपू सुल्तान फाउंडेशन चंन्द्रपुर ने बहोत सारी किराना किट लोगों के घरों तक पहुंचा चुकी है और आगे भी काम जारी रहेगा आप सभी दानिशमंद लोंगो से फाउंडेशन की तरफ से अपील है कि आप लोग इस नेक कार्य मे अपना सहयोग करें और फाउंडेशन की मदद करने के लिए अपनी तरफ से पैसे, चावल,आटा, जिस से जो हो सके फाउंडेशन को इनायत करें आप के सहयोग से जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक फाउंडेशन जरूरतमंद लोगों तक किराना किट पहुंचता रहेगा।
आप सभी से गुजारिश है कि इस जनसेवा का मुहिम का हिस्सा बने।