नागपुर में महिला डॉक्टर कोरोना पाझिटिव , नागपुर में संक्रमितों की संख्या 426, मृतक 8



लोकतंत्र की आवाज़,चंद्रपूर
नागपुर , 25 मई (प्रतिनिधि) : सोमवार को 3 और नए कोरोना संक्रमित सामने आए। इनमें एक कोरोना संक्रमित शख्स की मौत हो गई । कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 8 हो गया है। रविवार को 6 लोगों को कोरोना होने की पुष्टि हुई, जिसमें एक महिला डॉक्टर भी शामिल थीं। नागपुर में यह पहला मामला है, जब कोई डॉक्टर चपेट में आया है। 46 वर्षीय महिला डॉक्टर के पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन की भी चिंता बढ़ गई है। इस मामले में गौर करने वाली बात यह है कि पॉजिटिव आई डॉक्टर बीमार होने के कारण पिछले कई दिनों से अवकाश पर थीं। शनिवार को जब वह आमदार निवास (एमएलए हॉस्टल) ड्यूटी पर पहुंचीं तो परेशानी बढ़ने लगी। गले में खराश और अन्य परेशानियां शुरू हो गईं। इसके बाद स्वैब का नमूना लिया गया और रविवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसके अलावा मोमिनपुरा के 2, गड्‌डीगोदाम के 1, जवाहर नगर के 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 426 हो गई है।