वर्धमान सोशल एंड एजुकेशनल अकादमी द्वारा जैन समाज के लिये निःशुल्क होमियोपैथी दवा वितरण शुरू


लोकतंत्र की आवाज़, चंद्रपूर
चंद्रपूर , 27 मई (का प्र) : चंद्रपुर जिले में भी कोरोना संक्रमण का प्रभाव बढ़ रहा है। जिले की सभी  नागरिको की  रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित होमियोपैथी दवाई  आर्सेनिक अल्बम 30 का वर्धमान सोशल एंड एजुकेशन अकादमी  द्वारा जैन समाज को निःशुल्क होमियोपैथी दवा वितरण मंगलवार 26 मई से शुरू किया गया है ।

 आरसेनिकम ऐल्बम 30
(Arsenicum Album 30)
(Homeopathy Medicine)
 to Prevent COVID19

(भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के
सुझाव अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण
के विरुद्ध रोग प्रतिरोध दवाई)

दवाई निशुल्क प्राप्ति स्थान
समय - 11am  से  2pm

चंद्रपूर शहर
1) अशोकजी कोठारी
नेताजी भवन,सराफा लाईन
Mob.9326889101

नागपुर रोड
2) रतनजी गांधी
जनता काॅलेज के पास
Mob.9422910080

मुल रोड
3)  महेन्द्रजी मंडलेचा
मयुर अर्पाटमेन्ट,हाॅटेल मयुर पास
Mob.9822366601

अरिहंत नगर
4) गुलाबराव खंडाळे
जैन मंदिर के पास,तुकूम वार्ड
Mob.9595333695

निवेदन एव सुचना
 दवाई (पिल्स) मात्रा

1) बडो के लिए 4 गोली ओर तीन वर्ष से छोटे बच्चों को 2 गोली दे। 

2) दवाई खाली पेट ले ओर तीस मिनीट पहले ओर बाद मे कुछ न खाये-पिये।

3) महीने मे सिर्फ तीन दिन लगातार दवाई लेना है।

4) गोली को ग्रहण करते समय हाथ न लगाये, न चबाये सिर्फ चुसे

5) तीन दिन कच्चा प्याज, लसुन ओर काॅफी का सेवन न करे।

6) एक बॉटल में तक़रीबन 70+ गोलिया होगी जो 5 लोगोंके लिए पर्याप्त है। बची हुई गोलियो का अगले महिने उपयोग कर सकते है। 

7) सुरक्षा उपाय के लिए माॅस्क, सॅनिटयझिग, सोशल डिस्टन्सिग का पालन अवश्य करे।