अपने देश ने इन 59 चीनी मोबाइल ऐप पर लगाया बैन, देश की सुरक्षा को था खतरा #indiabannchineseapps

नवी दिल्ली , 29 जून : भारत ने 59 चीनी मोबाइल ऐप पर प्रतिबंधित करने का फैसला किया है। जिन 59 एप्स को प्रतिबंधित किया गया है उनको भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की सुरक्षा और पब्लिक आर्डर के लिए हानिकारक माना गया है। 
इन ऐप की वजह से डेटा पर सुरक्षा को लेकर चिंता जतायी जा रही थी। IT मंत्रालय ने IT एक्ट के सेक्शन 69 A के तहत ऐप को बैन करने का फैसला लिया। जिन चीनी ऐप पर गाज गिरी है, उनमें टिकटॉक, शेयर इट, यूसी ब्राउजर, बाइडू मैप, हैलो, लाइकी जैसे ऐप शामिल हैं।