चंद्रपूर ,04 जुलाई (का प्र): आज सुबह नागभीड़ तालुका के सोनुर्ली में एक किसान अपने खेत में दवाई का छिड़काव कर रहा था। उस छिड़काव करते समय झाड़ियो में छुपके बैठे बाघ ने मारोती उइके नामक उम्र 37 वर्षीय किसान पर हमला किया , जिसमे किसान की घटना स्थल ही मौत हो गईं । वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची।