नए कोरोना केस मिलने के मामले में भारत सबसे ऊपर , पिछले 24 घंटों में अमेरिका को छोड़ा पिछे #Covid-19 #IndiaFightsCorona

नए कोरोना केस मिलने के मामले में भारत सबसे ऊपर 

पिछले 24 घंटों में अमेरिका को छोड़ा पिछे 

नई दिल्ली, 04 अगस्त: इस समय कोरोना वायरस की सबसे तगड़ी मार भारत झेल रहा है। यहां तक कि अब तो अमेरिका भी भारत से पीछे हो गया है और नए केस मिलने के मामले में भारत सबसे ऊपर है। पिछले 24 घंटों में अमेरिका में करीब 46 हजार मामले सामने आए हैं, जबकि भारत में ये आंकड़ा 50 हजार से भी अधिक है। ब्राजील में भी नए मामले 18 हजार के करीब हैं। ये लगातार दूसरा दिन है, जब भारत में अमेरिका से अधिक केस मिले हैं।
कल भारत में कोरोना के करीब 52 हजार मरीज सामने आए थे, जबकि अमेरिका में ये आंकड़ा 47 हजार के करीब था। आज फिर कल वाला वक्त दोहराता सा दिख रहा है। बता दें कि इस पर कल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला भी बोला था। आज भी भारत में कोरोना वायरस के नए मामले मिलने की संख्या अमेरिका से अधिक है।

भारत में अब तक करीब 18.55 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से करीब 39 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी खबर ये है कि 12,30,000 से भी अधिक लोग सही हो चुके हैं। यानी एक्टिव मामले अब करीब 5.85 लाख बचे हैं। इनमें भी गंभीर रूप से सिर्फ 8,944 लोग ही बीमार हैं।