चंद्रपूर सेंट्रल जेल में कोरोना , 71 कैदियों और 1 पोलिस कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव #ChandrapurCentralJail #Covid-19 #ChandrapurCoronaUpdate

चंद्रपूर सेंट्रल जेल में कोरोना 
 
71 कैदियों और 1 पोलिस कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

 चंद्रपूर,29 अगस्त: चंद्रपूर जिले में कोरोना का संक्रमण  रुकने का नाम ही नही ले रहा है। आज चंद्रपूर जिले में 178 नये कोरोना मरीज सामने आये है और चंद्रपूर महानगर में 76 कोरोना मरीज आये है। अभी तक पुरे जिले में 2074 कोरोना बाधित मरीजों की संख्या हो गई है।
विशेष सूत्रों द्वारा मिली माहिती के अनुसार चंद्रपूर सेंट्रल जेल में कोरोना का छिड़काव हुवा है, कुल 80 कैदियों की कोविड-19 टेस्ट कि गई थीं उसमे से 71 कैदियों की कोविड-19 पॉजिटिव आई है, साथ ही 5 जेल कर्मचारियों की भी कोविड-19 टेस्ट की गई थी जिसमे 1 कर्मचारी की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चंद्रपूर सेंट्रल जेल में कुल 85 कोरोना टेस्ट हुई थी जिसमे से 72 लोगो की टेस्ट पॉजिटिव आए है ,ये बड़े चिंता की बात है। सभी कैदियों को कोविड केअर सेन्टर में शिफ्ट किया जायेगा ऐसी माहिती मिली है।