बल्लारपुर तहसील हर सोमवार को बंद रहेगी - उपविभागीय अधिकारी #Ballarpur

बल्लारपुर तहसील हर सोमवार को बंद रहेगी- उपविभागीय अधिकारी
 चंद्रपूर/ बल्लापुर ,09 अगस्त ( प्रतिनिधि ): कोरोना महामारी संक्रमण को देखते हुवे, बल्लारपुर तहसील में सभी प्रकार के आस्थापना , दूकानें प्रत्येक सोमवार को पूर्ण बंद रहेंगे। इसमें केवल (अत्यावश्यक सेवा) मेडिकल सेवा और अस्पताल को छूट रहेगी। अन्य दिनों (मंगलवार से रविवार) में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक सभी दूकानें और आस्थापना शुरू रहेंगे। महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए संक्रमक रोग प्रतिबंधक कानून लागू किया गया है। इसलिए संबंधित उपविभागीय अधिकारी , दंडाधिकारी सप्ताह में एक दिन (सोमवार) सभी आस्थापना , दूकानें सम्पूर्ण बंद रखने के बारे में ( अत्यावश्यक सेवा छोड़कर ) अधिकार प्रदान किया गया है। दूकानों में एक समय में 5 से अधिक ग्राहक उपस्थित नहीं रहेंगे। फुटपाथ पर सामान रखने की मनाई होगी। प्रशासन आदेश का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश उपविभागीय अधिकारी संजयकुमार ढवले ने जारी किए।