CORONAVIRUS : भारत में कोरोना के नये मामलों का वर्ल्ड रिकॉर्ड , पिछले 24 घंटे में 80 हजार से ज्यादा संक्रमित , 970 लोगों की मौत #Covid-19 #इंडियाफाइट्सकोरोना

Coronavirus : भारत में कोरोना के नये मामलों का वर्ल्ड रिकॉर्ड

 पिछले 24 घंटे में 80 हजार से ज्यादा संक्रमित 

970 लोगों की मौत

नई दिल्ली, 31 अगस्त : भारत में अब कोरोना वायरस संक्रमण की तस्वीर भयावह होती जा रही है। अब रोजाना 75 हजार से ज्यादा नये मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार को वर्ल्ड रिकॉर्ड 80 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसे एक दिन में कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आने का विश्व रिकॉर्ड बताया जा रहा है, यानी अब तक किसी अन्य देश में एक दिन में कोरोना के इतने मामले सामने नहीं आये।  कुल संक्रमितों की संख्या 36 लाख को पार कर गई है।

एक दिन पहले ही (रविवार) 78,761 नए केस मिले थे, जो दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में अब तक सामने आए नए मामलों की सबसे बड़ी संख्या थी। देश में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या भी 64 हजार से अधिक हो गई है, लेकिन अच्छी बात ये भी है कि अब तक कोरोना से संक्रमित 27 लाख से ज्यादा मरीज पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं।

कोरोना संक्रमण के कुल मामलों के लिहाज से भारत अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे स्थान पर है। वहीं कोविड-19 से मौत के मामले में भारत – अमरीका, ब्राजील और मैक्सिको के बाद चौथे स्थान पर आ गया है। अमेरिका में करीब 1 लाख 84 हजार, ब्राजील में 1 लाख 20 हजार से अधिक और मैक्सिको में 64 हजार से ज्यादा लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है। अनुमान है कि जल्द ही भारत मैक्सिको को कोविड से मौत के मामले में पीछे छोड़ देगा।


कोरोना वायरस के मामलों में 13.1% की तेजी
टीओआई के मुताबिक, देश में इस सप्ताह कोरोना वायरस के मामलों में 13.1% की तेजी आई है, जबकि यह आंकड़ा पिछले सप्ताह 10.9 (उससे पहले वाले सप्ताह के मुकाबले) रहा था। लगातार चौथे दिन एक हजार के आस-पास मौतें दर्ज की गईं, जो पिछले सप्ताह से कहीं अधिक है। आंकड़ों के लिहजा से कोरोना वायरस काफी खतरनाक दिखाई दे रहा है।

तमाम कोशिशों के बावजूद मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं हो रही है। आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो देश में अब तक मरने वालों की संख्या 65 हजार के करीब (64,550) पहुंच गई है। इस तरह से देश में अब कोरोना के मामले 36,16,730 हो गए हैं। इसमें से ठीक होने वालों की संख्या 27,67,412 है, जबकि ऐक्टिव केस लगभग 8 लाख (7,84,768) के करीब है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार देर रात से अब तक 80,0092 नए मामले सामने आए हैं और कुल संक्रमितों का आंकड़ा 36 लाख 12 हजार 164 पर पहुंच गया है। एक दिन पहले ही यह आंकड़ा 35 लाख को पार किया था। इस दौरान 59,403 मरीज ठीक भी हुए हैं और अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या भी 27 लाख 65 हजार 540 हो गई है।

महाराष्ट्र 16 हजार से अधिक नए केस

महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन 16 हजार से अधिक नए मामले सामने आए। 16,408 नए केस के साथ राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा साथ लाख 80 हजार 689 पर पहुंच गया है। अब तक 24,399 लोगों की जान भी जा चुकी है। निकटवर्ती गोवा में 451 नए मामले मिले हैं और कुल मरीज 17 हजार से अधिक हो गए हैं। ओडिशा में 3,014 नए केस सामने आए हैं और कुल मरीजों का आंकड़ा एक लाख को पार कर गया है। गुजरात में 1,272 नए मामलों के साथ कुल 95,155 मामले अब तक मिल चुके हैं। मरने वालों का आंकड़ा भी तीन हजार को पार कर गया है।